Ranchi : झारखंड के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड में आज से मौसम के बदलते तेवरों की चेतावनी दी है. अगले 6 दिनों तक झारखंड में रुक-रुक कर तेज बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज यानी मंगलवार से पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. कई इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक और मूसलाधार बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे उत्तर-पूर्वी जिलों में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.
4 मई तक रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश और तूफानों का सिलसिला 4 मई तक जारी रहेगा. रांची समेत कई जिलों में इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम कभी भी करवट ले सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 29 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : देह व्यापार का जामताड़ा पुलिस ने किया भंडाफोड़, संचालक सहित तीन गिरफ्तार
Also Read : रांची में 134 स्कूल वैनों की जांच, सुरक्षा मानकों के पालन का निर्देश
Also Read : संथाल परगना सहित झारखंड के सभी जिलों में हो संदिग्ध आतंकी कनेक्शन की जांच : हरिमोहन मिश्रा