बोकारो । राज्य के कई जिलों में बर्ड फ्लू ने पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बोकारो और धनबाद जिले में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बोकारों में कुछ दिनों में ही लगभग 700 मुर्गियों की मौत हो चुकी है।
पशुपालन विभाग ने बुधवार को बोकारो के अलावा अन्य सभी जिलों के डीसी को अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार धनबाद, गिरिडीह और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकता के अनुसार सैंपलिंग कराने का निर्देश विभाग ने जारी किया है।
धनबाद जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले के हर मुर्गी फॉर्म के सैंपल इकट्ठा करने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सकों को दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्थित सरकारी फॉर्म में लगभग 925 मुर्गियां थी, जिसमें अब तक करीब 700 मुर्गियां मर चुकी हैं। बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने एडवाइजरी जारी करते हुए सेक्टर 12 स्थित राजकीय कुक्कुट पर क्षेत्र के 10 किलोमीटर के इलाके में मुर्गी-बत्तख बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीओ और पुलिस पदाधिकारी को मुर्गे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। वहीं उन्होंने लोगों से चिकन खाने से परहेज करने की अपील की है। हालांकि, अब तक राज्य में सिर्फ बोकारो में ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अभी तक किसी निजी मुर्गी फॉर्म में इतनी तादाद में मुर्गियों के मरने की खबर नहीं मिली है।
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन किया जाएगा। इसका निर्देश दिया जा चुका है। प्रभावित इलाके के आलावा सभी प्रखंड में स्थित पोल्ट्री फॉर्म की जांच करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के बड़े पोल्ट्री फॉर्म से नमूने लिए जाएंगे और इसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस काम के लिए एक टीम भी बनाई गई है।