Ranchi : झारखंड में गर्मी से झुलसते लोगों को अब राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में बीते शाम से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. राजधानी रांची समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों के लिए आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 2 मई तक झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
आज राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम “कूल-कूल” बना हुआ है. आज यानी सोमवार सुबह से ही रांची सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
Also Read : पहलगाम हादसे के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला, कहा- शहीद के परिवारों को दे देंगे…
Also Read : झारखंड में मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत- जानें अगले एक सप्ताह का हाल