Ranchi : रांची स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आगामी दिनों में झारखंड के मौसम का मिजाज में बदलाव की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा. इस दौरान सात जिलों में बिजली कड़कने, बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम केंद्र के अनुसार कोल्हान और संताल परगना के कुछ जिलों में हल्की बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. विशेष रूप से कोल्हान के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों में मौसम खराब रहेगा, जबकि संताल परगना के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिलों में भी इसी प्रकार के मौसम का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की बात भी की है. हालांकि, अगले चार दिनों में इस तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि बंगाल और ओडिशा से सटे क्षेत्रों में मौसम का असर दिखाई दे रहा है. जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान चाकुलिया में 37.4 मिलीमीटर वर्षा के साथ सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. जबकि बोकारो, धालभूमगढ़ और नामकुम जैसे स्थानों पर भी बारिश हुई.
Also Read : ICC चैंपियन ट्रॉफी में भारत की “विराट” जीत
Also Read : पेपर लीक मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा : DGP
Also Read : झारखंड पुलिस एसोसिएशन महासंघ के चुनाव का बजा बिगुल, प्रचार प्रसार में जुटे प्रत्याशी
Also Read : शिवबारात के लिए सज-धज कर तैयार बाबा नगरी… देखें वीडियो
Also Read : जांच के नाम पर निर्दोष युवाओं के साथ पुलिस की ज्यादती बर्दाश्त नहीं : बाबूलाल
Also Read : IND VS PAK : 49.4 ओवर में पाकिस्तान ने बनाये 241 रन