रांची: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम के सभी विभाग वापस ले लिये गये हैं. अब वे सिर्फ बिना विभाग के मंत्री रह गये हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आलमगीर के सभी विभागों को वापस लेते हुए सारे विभाग सीएम चंपई सोरेन को आवंटित कर दिये है. आलमगीर से ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग और संसदीय कार्य विभाग वापस लेकर सीएम को दिए गये हैं. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.