रांची : टेंडर कमीशन घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होना चाहते हैं. होटवार जेल में बंद आलमगीर ने पीएमएलए कोर्ट से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी. इसपर सोमवार को सुनवाई होगी. 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे.
आलमगीर ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश का हवाला देकर विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. बता दें कि इससे पहले भी जेल में हेमंत सोरेन और ढुल्लू महतो समेत कई विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मिल चुकी है.