रांची: टेंडर घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 9 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. वहीं 29 जून को अगली पेशी होगी. बता दें कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से पीएमएलए की विशेष कोर्ट में मंत्री आलमगीर आलम, उनके ओएसडी संजीव लाल एवं सहायक जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी 9 आरोपियों की पेशी हुई. जानकारी के लिए बता दें कि टेंडर घोटाला मामले में ईडी की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को हुइ थी. इस दौरान ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी.
इसके बाद 23 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद वीरेंद्र राम के करीबी और सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं ईडी को वीरेंद्र राम से पूछताछ के दौरान टेंडर कमीशन में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए 6 मई 2024 को कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की थी.
तभी ईडी की टीम ने संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से 37 करोड़ केश बरामद किया था. जिसके बाद 7 मई को ईडी ने संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और 14 दिनों तक रिमांड पर लिया था. वहीं इसी मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था और 14 दिनों तक रिमांड पर लिया था. जिसके बाद 30 मई को आलमगीर आलम को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अब सभी की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.