रांची: टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में अपनी जमानत की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की है. अदालत ने ईडी की ओर से दायर पीसी (अभियोजन शिकायत) पर भी संज्ञान लिया है. ईडी ने आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में ईडी राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ कर चुकी है. टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी से पहले ईडी ने समन जारी कर बुलाया था और पूछताछ की थी. 4 जुलाई को ईडी पूर्व मंत्री आलमगीर के आप्त सचिव संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. इस मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर समेत 9 की अब तक गिरफ्तारी हुई है. 3000 करोड़ के टेंडर घोटाला मामले में कार्रवाई हुई है.

Share.
Exit mobile version