JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘भागमती’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं1
बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार सुपरहिट तेलुगू फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। अक्षय, विक्रम मल्होत्रा के साथ मिलकर फ़िल्म का सह-निर्माण करेंगे। कहा जा रहा है कि फ़िल्म में लीड रोल्स के लिए भूमि पेडनेकर और आर माधवन को फाइनल कर लिया गया है। फ़िल्म का निर्देशन जी अशोक ही करेंगे, जिन्होंने मूल फ़िल्म को निर्देशित किया था। अक्षय के फ़िल्म में कैमियो करने की भी चर्चा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में प्रदर्शित भागमती हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी ने फीमेल लीड रोल निभाया था। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी। फ़िल्म में अनुष्का शेट्टी का किरदार चंचला नाम की आईएएस अधिकारी का था, जो एक आत्मा के शिकंजे में फंस जाती है। कहानी में ऐसे ट्विस्ट आते हैं, जिन्हें जानकर दर्शक हैरान रह जाएंगे।