Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा, राजपाल सिंह यादव का आज (9 जनवरी) सुबह 4 बजे निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से यादव परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
रामगोपाल यादव ने व्यक्त की शोक
समाजवादी पार्टी के नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने सोशल मीडिया X (twitter) पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि “मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह 4 बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा .प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !”
मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है । उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) January 9, 2025
राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. पार्थिव शरीर गुरुग्राम से सैफई लाया जाएगा, जहां कुछ समय के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
Read Also : महाकुंभ के लिए 18 से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रांची समेत झारखंड के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Read Also : रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Read Also : तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Read Also : बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Read Also : ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट