कन्नौज: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सपा प्रमुख गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अखिलेश यादव 2000-2012 तक लोकसभा सांसद रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2012 में कन्नौज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था. 2017 में उनकी पार्टी यूपी में सरकार नहीं बना पाई और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए और 2022 में यूपी विधानसभा के लिए चुने गए. यूपी विधानसभा चुनावों के बाद, यादव ने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी राज्य विधानसभा सीट बरकरार रखी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते हुए मंच पर बेहोश हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी