आगरा: सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बनने के बाद अखिलेश यादव रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है. इसी क्रम में राहुल गांधी की यात्रा रविवार को आगरा पहुंची. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर एक यात्रा की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह राहुल गांधी के साथ बैठे दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा कि नफ़रत करनेवालों को भी मोहब्बत सिखा देता है, ये ‘आगरा’ है जनाब, जो दिलों को मिला देता है. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हे उम्मीद है की इंडिया गठबंधन एनडीए को हराने में सफल होगी. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है की वह मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा में अखिलेश का शक्ति प्रदर्शन भी नजर आया और बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर राहुल, अखिलेश के अलावा प्रियंका गांधी भी उपस्थित रहीं.

ये भी पढ़ें: सिमी का आतंकवादी हनीफ शेख दिल्ली से गिरफ्तार, 22 साल से चल रहा था फरार

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन-कुलदीप के आगे नतमस्तक हुई इंग्लैंड, भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: पाकुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 लाख रुपए की अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो लोग गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version