कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को आयोजित तृणमूल की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. जहां सीएम ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को देखें तो आज चुनौती बढ़ गई है. सांप्रदायिक ताकतें साजिशें रच रही हैं. सत्ता में बैठे लोग साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपसे हाथ मिलाकर उसे पीछे छोड़ दिया. उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं है, वह सरकार गिरने वाली है. एक दिन यह सरकार गिर जाएगी और हमलोगों के लिए खुशी के दिन आएंगे. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक जिंदा हूं लड़ाई लड़ती रहूंगी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन सीटों पर हम जीते हैं, वहां जाकर लोगों का धन्यवाद करें. जहां हमारी हार हुई है वहां लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगकर पूछें कि हमसे क्या गलती हुई है. साथ ही उन्होंने अपने नेताओं से गलती सुधारने को कहा. उन्होंने कहा कि जनता जल्द ही केंद्र सरकार को टाटा-बाय-बाय कह देगी. अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आएंगे, तो हम उन्हें शरण देंगे.

 

 

Share.
Exit mobile version