रामगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा आर. बी. हाई स्कूल चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट छात्र-छात्राओं को साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

रामगढ़ ब्लॉक से सुभाष चौक तक निकाला गया मशाल जुलूस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश एसएफडी संयोजक गौतम कुमार महतो ने कहा की विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ व मारपीट की. यह दर्शाता है कि झारखंड में छात्र /छात्रा बहन सुरक्षित नहीं है. अपना पढ़ाई भी शांतिपूर्ण रूप से नहीं कर पा रहे हैं. अगर 24 घंटा के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी.

ये रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, ज़िला संगठन मंत्री विक्रम राठौड़, जिला सह संयोजक राजेश दास, कॉलेज अध्यक्ष नितेश कुमार,राहुल महतो, प्रेम कुमार, उमेश महतो, विश्वजीत कुमार, नगर सह मंत्री राहुल रजक, रोहित कुमार क्रांतिकारी, बैजू, कृष्णा, उत्तम, सोनू, राहुल, रवि, पंकज, विशाल, आकाश, यशपाल, मिथलेश, प्रेम, विशोजीत, अनूप, प्रेम महतो क्रांतिकारी, अनूप महतो क्रांतिकारी उर्फ जुगल, सुधीर कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने रखी 97 योजनाओं की नींव, 21 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

Share.
Exit mobile version