रांची : सिविल कोर्ट रांची के प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय ने सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर ने धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के ग्राउंड फ्लोर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हाईकोर्ट के सभी नयायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल मो. साकिब , महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीजीपी एके सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाईकोर्ट की अध्यक्ष रितु कुमार, अधिवक्ता धीरज कुमार, अधिवक्ता अनिल कुमार, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही समेत अन्य उपस्थित थे.

बता दें कि न्यायिक सेवा कैडर के वरीय न्यायिक पदाधिकारी अरुण कुमार राय को 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की तरफ से एके राय को हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए जाने पर सहमति दी थी. जिसके बाद राष्ट्रपति  से अनुसंशा की गई. राष्ट्रपति से मुहर लगने के बाद सोमवार को शपथ दिलाई गई. वह सिविल कोर्ट रांची से हाईकोर्ट पहुंचने वाले चौथे जज बने.

 

Share.
Exit mobile version