धनबाद : आजसू पार्टी की ओर से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. आजसू पार्टी के छात्र नेताओं ने मीडिया को बताया कि झारखंड के होनहार छात्रों के साथ सरकार पिछले कई सालों से खिलवाड़ कर रही है. राज्य सरकार उनका भविष्य खराब करने पर तुली हुई है. कितने वर्षों के बाद जेएसएससी का परीक्षा लिया गया. छात्र परीक्षा देने के बाद घर भी नहीं पहुंचे थे और इधर पेपर लीक हो गया. ऐसे में सरकार की मंशा साफ झलकती है कि छात्रों के साथ घनघोर अन्याय हो रहा है. इसलिए आजसू पार्टी सरकार और जेएसएससी अध्यक्ष के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है.
आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि कई छात्र पिछले कई सालों से जेएसएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले बार भी जेएसएससी की परीक्षा पेपर लीक हो गई थी. छात्रों ने कहा कि झारखंड सरकार मौन बनकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक होना सरकार की दुर्भाग्यता दर्शाती है क्योंकि परीक्षा लेने से पहले किसी भी सुरक्षा मानक का ध्यान नहीं रखा गया. इस वजह से सरकार छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, पांच साल के लिए बढ़ा SIMI पर बैन