जामताड़ा : आजसू नाला विधानसभा प्रभारी जोबा रानी पाल ने फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में मतदान करे. साथ ही कहा कि बीते 5 वर्षों में झारखंड की वर्तमान सरकार ने सिर्फ लोक लुभावन वादे किए. लेकिन आजतक धरातल पर विकास का कोई काम नहीं हुआ. खजुरिया पंचायत के गांवों में हमने देखा कि यहां बिजली और पानी की सुविधा नहीं है. लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और झारखंड सरकार बड़े-बड़े वादे कर यहां की जनता को बेवकूफ बनाने में जुटी है. हमने लोगों से वादा किया है कि आप अभी केंद्र की मोदी सरकार को जीताने का काम करें फिर विधानसभा चुनाव में हम भाजपा की सरकार लेकर आएंगे. जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की झड़ियां लगा देंगे. यहां के स्थानीय विधायक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं. अध्यक्ष रहते हुए लोगों को ठगने का काम किया है. हमने भी गठबंधन धर्म के तहत उन्हें आश्वस्त किया है कि इस चुनाव समाप्ति के बाद गांव की समस्याओं को दूर किया जाएगा.