पाकुड़: आजसू पार्टी के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा पाकुड़ सदर प्रखंड के सितेश नगर से शुरू होकर बरमसिया नया चांदपुर होते हुए गंधाईपुर में समाप्त हुई. पदयात्रा में हजारों आजसू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. अजहर इस्लाम, जो एक युवा नेता और समाजसेवी हैं, ने यात्रा के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने एक गरीब परिवार के घर जाकर चूल्हे पर बैठकर रोटी बनाई और भोजन किया. इस दौरान, एक ग्रामीण महिला ने उन्हें बताया कि उसके पति का देहांत हो गया है और उसका बेटा पाकुड़ बस स्टैंड से लापता है। महिला ने बताया कि अब उसकी हालत बहुत खराब है और वह मुश्किल से गुजर-बसर कर रही है. महिला की कठिनाइयों को सुनकर अजहर इस्लाम की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने महिला से कहा, “बहन, आप चिंता न करें. मैं आपके घर को बनवाने का वादा करता हूं.” उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहसिन, समाजसेवी मजहर इस्लाम, चाचकी पंचायत के मुखिया मुख्तार शेख, उप मुखिया हाजीकुल शेख और जिला परिषद सदस्य हैदर अली सहित हजारों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

Share.
Exit mobile version