पाकुड़: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ में भव्य स्वागत किया. 13 जनवरी से जिला में आजसू युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रारंभ किए गए युवा संपर्क यात्रा का समापन प्रखंड के रहसपुर मैदान में किया गया. समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे. मौके पर मौजूद पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर, युवा नेता अफीफ असमल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. वहीं मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष तक राज्य में गठबंधन की सरकार रही. जो वादे कर वे लोग सरकार में आए, वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. अब गठबंधन की सरकार दोबारा एक बार जनता को भ्रमित करना चाह रही है.
उन्होंने ईडी के मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि राज्य सरकार अलग-अलग एजेंसी में टकराव पैदा करना चाह रही है. यह अच्छा कार्य नहीं है. सीधे तौर पर भी जो उनका पहला बयान था वे जाकर दे सकते थे. सरकारी एजेंसी को संविधान के दायरे में लाया गया है और यह स्वतंत्र रूप से कार्य करती है. यदि एजेंसी अपना कार्य कर रही है तो मुख्यमंत्री को ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं करनी चाहिए जिससे की सिस्टम को दूरगामी दुष्प्रभाव पड़े.
ये भी पढ़ें: मंत्री बेबी देवी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, पेटरवार पावर हाउस ने जीता पहला मुकाबला
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.