जामताड़ा: झारखंड जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधि मंडल ने कुन्दन महतो के नेतृत्व में उपायुक्त जामताड़ा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. आजसू नेता कुन्दन महतो ने कहा कि यह छात्र हितों से जुड़ा एक संवेदनशील और गंभीर मामला है. अतः झारखंड सरकार जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराये. बता दें कि इस गंभीर मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी बैठायी है, लेकिन आजसू का मानना है कि यह जांच इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है. पेपर लीक को लेकर जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके संकेत साफ हैं कि इसके तार कई जगहों और कथित तौर पर खास लोगों से जुड़े हैं. साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की यह एक सुनियोजित साजिश भी है. इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस मामले में अंतर्राज्यीय किसी बड़े गिरोह का हाथ है और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.
आजसू छात्र संघ की यह भी मांग है कि तत्काल परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाए व झारखंड नकल कानून के तहत मुकम्मल कार्रवाई हो. कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पांच फरवरी को विधानसभा में इसी कानून को सामने रखते हुए सरकार और आयोग की जवाबदेही पर सवाल खड़े किये थे. पेपर लीक को लेकर लाखों युवाओं में हताशा और निराशा का भाव है. अभ्यर्थियों का मानना है कि जेएसएससी के अधिकारियों की भूमिका और गतिविधियों की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी सक्षम नहीं है. इस तरह के मामले आने वाले दिनों में न हो इसके लिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई अति आवश्यक है. भविष्य में यदि ऐसे अनैतिक माध्यम से कोई व्यक्ति अधिकारी बन जाता है, तो उससे जनता की सेवा और वह अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड निरस्त किए जाने पर बोले केंद्रीय महासचिव, अब सच आएगा सामने