धनबाद: वसूली करके विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले धनबाद नगर निगम के खिलाफ बुधवार को आजसू पार्टी ने कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं संचालन केंद्रीय समिति सदस्य रतिलाल महतो ने की. जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि निगम प्रबंधन होल्डिंग टैक्स के रूप में बिना सत्यापन के भारी भरकम राशि गलत तरीके से ले रही है.
जमीन दाखिल खारिज के आवेदन का निष्पादन, पंजी टू में दर्ज जीरो प्लॉट पर आवश्यक कार्रवाई, अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता, मनरेगा योजना के तहत मजदूरी भुगतान, गरीब छात्राओं को प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनवाकर छात्रवृत्ति देना, 24 घंटे बिजली आपूर्ति आदि विभिन्न 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धनबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर पदाधिकारी अपने कार्यशैली में बदलाव नहीं लाते हैं तो इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करने को विवश होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव राधेश्याम गोस्वामी, आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो, जिला अध्यक्ष सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो, कार्यकारी अध्यक्ष हालदार महतो, केंद्रीय सचिव अवधेश यादव, जिला संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह तथा केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी आदि शामिल थे. अंत में विभिन्न मांगों से संबंधित 16 सूत्री मांग जिला प्रशासन को सौंपा गया.