गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड में 2021 से 23 के बीच लगभग 260 मीट्रिक टन गायब हुए अनाज को लेकर लगातार आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस घोटाले की जांच पूरी हो गई है, जिसमें अनाज कालाबाजारी में गोदाम के एजीएम देवचंद्र कुमार संलिप्त पाए गए हैं. जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जा चुकी है. हालांकि अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल के सलाखों के पीछे भेजने को लेकर आजसू पार्टी ने धनवार-सरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों की कतार लग गई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. क्योंकि अभी दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का आवागमन भी सड़क पर ज्यादा हो रहा है. ऐसे में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इधर बिरनी अंचला अधिकारी श्रयांश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर उचित करवाई करेंगे उग्र आंदोलन देखते हुए विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में कैफे के मैनेजर ने स्टाफ को पीटा

Share.
Exit mobile version