रामगढ : आजसू पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं विभिन्न जनहित के मांगों को लेकर 6 जुलाई को पार्टी के द्वारा अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है, जनहित की योजनाएं धरातल पर नहीं हैं. राज्य में जमीन दाखिल-खारिज हेतु लाखों आवेदन लंबित हैं. अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता नहीं है. मनरेगा का भुगतान नहीं हो रहा, छात्र-छात्राओं को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा. किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर नहीं हुई है.
जिला सहित पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है. सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति नगण्य रहती है. जिससे दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों का काम समय पर नहीं हो पा रहा. सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. पेंशनधारियों का पेंशन निर्बाध रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा. राशन कार्डधारियों को समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ऐसे ही सैंकड़ों जनहित के मुद्दे पर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. जिसके आलोक में पार्टी के द्वारा राज्य स्तरीय हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है.
इस क्रम में आज 06 जुलाई को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में भी पार्टी के द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान लिखित मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. उक्त कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे. विधि व्यवस्था ध्वस्त है और युवा रोजगार हेतु पलायन को मजबूर हैं. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अरविंद महतो,नीतीश निराला मनोज कुमार महतो, कुंदन कुशवाहा, अंकित अग्रवाल,अरुण दांगी, लालू कुमार महतो,संजय सिंघानिया,नीतीश दांगी, अजय आस्था, संजीत पटेल,मनीष पटेल, कुलदीप महतो मौजूद थे.
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
This website uses cookies.