रांची: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी की करारी हार के बाद आजसू पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को धारदार बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत पार्टी के जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से उनकी राय भी ले ली गई हैं.
सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव में वोटों के पीछे जातीय ध्रुवीकरण का कारण बताया हैं, साथ ही कहा कि पार्टी राज्य के हित में हमेशा खड़ी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी मुद्दे में विकाश जैसे विषय छूट गए हैं.
सरना धर्म कोड, मंईयां सम्मान योजना पर समर्थन
सुदेश महतो ने कहा कि सरना धर्म कोड, मंईयां सम्मान योजना और राज्य का बकाया राशि पर राज्य सरकार से समर्थन का भी ऐलान किया हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मंईयां योजना की राशि महिलाओं को मिलनी चाहिए और इस पर राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके अलावा, राज्य का बकाया राशि केंद्र से हासिल करने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी. सुदेश महतो ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर केंद्र पर झारखंड का बकाया है, तो आजसू पार्टी राज्य सरकार के साथ है.
Also Read : गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी छापेमारी, 3 गिरफ्तार