रांची। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत लगभग तय है। कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. खासकर महिलाओं ने इस खुशी मे बढ़चढ़ कर भाग लिया। होली से पहले ही होली के रंगों से रामगढ़ की भूमी रंगीन हो गयी। वहीं आजसू प्रत्याशी की जीत पर आजसू प्रमुख सुदेश महतों ने रूझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी है हेमंत सरकार।
हमने विकास को एजेंडा बनाकर चुनाव लड़ा है। विरोधी भावनात्मक मुद्दा उछालने पर लगा रहा। जनता ने हेमंत सरकार को आईना दिखा दी है। साथ ही सुदेश ने कहा कि इस चुनाव परिणाम का असर 2024 में होने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा। वहीं सूदेश ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के क्षेत्र से ही चुनाव कार्यक्रम शुरू किया था. बता दें रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है।
अभी तक के मिल रहे रूझानों के अनुसार रामगढ़ उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी की बड़ी जीत तय है. रामगढ़ में होली से पूर्व ही मनी होली। कार्यकर्ताओं में जोश का आलम ये है कि महिलाओं का मानना है कि सुनिता चौधरी बड़े फासले से जीत दर्जा करेंगी। वहीं बाकी के कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़ा के साथ अपने नेत्री की जीत की खुशी में झूमना शुरू भी कर दिया है।
बता दें पांचवें राउंड में भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 19,529 वोट से आगे है. सुनीता चौधरी ने पहले राउंड से ही बढ़त बरकरार रखी है. कुल 11 राउंड की गिनती होनी है. बात करें सुरक्षा की तो सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतों की गिनती को लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था है।
अब तक सुनीता चौधरी ने इस चुनाव पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है लेकिन रुझानों को देखते हुए ये तय हो गया है कि इस उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनिता चौधरी की जीत तय है. इस उपचुनाव में यूपीए और एनडीए दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं पांचवें राउंड में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 19,529 वोट से आगे है. सुनीता चौधरी को 63,505 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 43,976 ही मिले हैं. इधर सुनीता चौधरी की लगातार बढ़त बनाये जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.