Joharlive Team
रांची। आजसू के केंद्रीय सचिव रहे ललित ओझा ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराजा होटल में प्रेसवार्ता कर ललित ओझा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करते है। युवाओं को बरगलाकर उनका राजनीति में इस्तेमाल कर रहे है। साढ़े चार वर्ष तक विभिन्न जन सभा में खुलेआम रघुवर दास कि सरकार को कोसते रहे है। अपने कार्यकर्ताओं एवं जनता से वादा करते थे कि वर्ष 2019 में आजसू सभी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी ताकि कार्यकर्ता उनके झंडे को ढोते रहे। मगर, जब समय तो दिल्ली में बैठकर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का सौंदा कर दिए। हालांकि, यह पहली बार नहीं इससे पूर्व भी हो चुका है।
राज्य दौरे पर निकलेंगे ललित ओझा
आम जनता से रु-ब-रू होने के लिए पार्टी के पद से इस्तीफा देने के बाद ललित ओझा राज्य दौरे पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर पूरे राज्य में घूम-घूम कर आम लोगों के परेशानियों को जानने का प्रयास करेंगे। ताकि, आने वाले समय में आम जनता की उन समस्याओं को समाप्त किया जा सकें।