धनबाद: शनिवार को आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य सह कलियासोल प्रभारी रतिलाल महतों व सह प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कलियासोल प्रखंड का दौरा किया. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गांव-गांव दौरा करने का निर्देश प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल को दिया गया. वहीं प्रखंड के पदाधिकारी के साथ विचार  विमर्श करते हुए निर्देश दिया गया कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है, हर एक साथियों और माताओं व बहनों को आजसू के संग झारखंड के हितों और विकास को लेकर हेमंत सरकार को झारखंड के गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करना है. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो को हाथों को मजबूत करते हुए आजसू का झंडा को बुलन्द करने का काम करना ही एक लक्ष्य होना चाहिए.

प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल की तारीफ

सह प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कहा कि हमारे प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल के नेतृत्व में युवा साथी आजसू के झंडा से जुडने का काम किए है. पप्पू मंडल और उनके पुरे ठीम ने घर-घर तक आजसू का कार्यकर्ता बनाने में अहम योगदान दिया है. उन्होंने जी तोड़ मेहन्त किया है, जिसका फल है कि आज केला का माला कलियासोल में लगा हुआ है.

ये रहें कार्यक्रम में शामिल

बिजय सिंह, कलियासोल प्रखंड सचिव सुरेश सोरेन, उपाध्यक्ष गोपी रवानी, संगठन सचिव राजीव मंडल, जितेन मंडल, संजय रवानी और ग्रामीण आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: दुर्घटना में घायल युवती की हो गई थी मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Share.
Exit mobile version