जामताड़ा: बुधवार को जिले के नारायणपुर प्रखंड के मुरली पहाड़ी मोड में आजसू पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाने वाला मुरली पहाड़ी मोड में आयोजित इस जनसभा में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने अपनी पहुंच बनाने का प्रयास आरंभ किया. इसकी अध्यक्षता स्थानीय अल्पसंख्यक नेता सलाउद्दीन अंसारी ने की. वहीं मंच संचालन आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आज इस जनसभा के माध्यम से आपसे संवाद स्थापित करने आया हूं. झारखंड बनने इतने वर्षों के बाद भी झारखंड के साथ-साथ जामताड़ा विधानसभा का कोई भी विकास नहीं हो पाया. आज भी यहां के नौजवान बड़ी संख्या में पलायन कर के अन्य प्रदेश में कार्य करने जा रहे हैं, लेकिन आज तक जामताड़ा में कोई भी रोजगार की व्यवस्था का सृजन नहीं हो पाया.
उन्होंने कहा कि यहां के मरीज बेहतर इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और बाहर जाकर के अपना इलाज करा रहे हैं. आदिवासी मूलवासी और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार और समुचित शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो पाई. आज भी स्थानीय नौजवान बेहतर शिक्षा के लिए तड़प रहे हैं और स्थानीय विधायक साड़ी, ताड़ी और मांड़ी के फेर में यहां के लोगों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. बड़े-बड़े ठेकेदार के माध्यम से कमीशनखोरी यहां पर तेजी से बढ़ता जा रहा है और बाहरी ठेकेदार स्थानीय नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां के लोग बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए तड़प रहे हैं. आप सभी से इस संवाद के माध्यम से निवेदन करने आए हैं कि आने वाले समय में परिवर्तन करिए और जात-पात से ऊपर उठकर के जामताड़ा के विकास में समुचित योगदान कीजिए. पपिया मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के उद्देश्यों के बारे में लोगों को बताया. मौके पर खलील अंसारी, नंदन साव, आंतु पंडित, भीम पंडित, शारदा देवी, बीरा मोहली, निजामुद्दीन अंसारी, राकेश रावनी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.