रांची: गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी जीत गए है. वह झामुमो उम्मीदवार मथुरा महतो से आगे चल रहे थे. लगातार वह बढ़त बनाए हुए थे. वहीं जयराम महतो भी काफी पीछे चल रहे थे. 19 राउंड की गिनती के बाद चन्द्र प्रकाश चौधरी को 447896 मिले, जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 367197 वोट आए. एनडीए गठबंधन के आजसू उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी 80699 वोट से जीत गए.
चुनौतियों से भरा था सफर
कठिन चुनौतियों से घिरी गिरिडीह संसदीय सीट को आजसू पार्टी बचाने में कामयाब रही. इसी के साथ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चंद्र प्रकाश चौधरी को सांसद बनने का अवसर मिल गया. आजसू पार्टी के लिए यह सीट बेहद चुनौती पूर्ण हो गई थी जब एक निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने पर्चा दाखिल कर दिया. इधर इंडिया महा गठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से मथुरा प्रसाद महतो को अपना उम्मीदवार बना दिया था. इस वजह से चंद्र प्रकाश चौधरी के लिए इस सीट पर दोबारा कब्जा करना बेहद चुनौती पूर्ण हो गया था. लेकिन सटीक रणनीति और राजनीति की बदौलत चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपना ताज और आजसू पार्टी की लाज बचा ली. एनडीए गठबंधन की घटक आजसू पार्टी मात्र एक सीट पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही थी. गिरिडीह की सीट त्रिकोणीय संघर्ष में फंसी हुई थी. लेकिन मतगणना की शुरुआती दौर से ही आजसू पार्टी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर जो बढ़त शुरू की वह लगातार बढ़ती गई और त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाले जयराम महतो तीसरे स्थान पर फेंका गए. सीधा मुकाबला आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच से नजर आया. निर्णायक जीत की बढ़त के बाद आजसू और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई. रंग और गुलाल के साथ-साथ पटाखे भी फोड़े गए. एक साथ दिवाली और होली दोनों का नजारा दिखा. चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत के बाद समर्थकों का उत्साह का नजारा आतिशबाजी ने दिखाया. मतगणना केंद्र के पास ही बने पंडाल के पास समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी किया.