रांचीः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने केंद्रीय कमेटी का गठन कर दिया है. इसकी घोषणा बुधवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कर दिया है. गठित केंद्रीय कमेटी के 498 सदस्यों में से 187 को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक व विधायक लंबोदर महतो को भी केंद्रीय कमेटी में जगह दी गयी है. इसके अलावा रामचंद्र सहिस को भी प्रधान महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

केंद्रीय कमेटी में जिन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

  • अध्यक्ष: सुदेश कुमार महतो
  • वरीय उपाध्यक्ष: चंद्रप्रकाश चौधरी
  • उपाध्यक्ष: उमाकांत रजक, हसन अंसारी, सुप्रीत मुर्मु, अकील अख्तर तथा कुशवाहा शिवपूजन मेहता
  • प्रधान महासचिव: रामचंद्र सहिस
  • महासचिव: लंबोदर महतो, सुनीता चौधरी, राजेंद्र मेहता, रोशनलाल चौधरी, हरे लाल महतो, रवि शंकर मौर्य, खालिद खलील, नीरू शांति भगत, अशोक गहलोत, यशोदा देवी, तिवारी महतो, जोनाथन टुडू, उमेश सिंह भोक्ता, रीना, अंजू महली, अजय कुमार सिंह, अनूप कुमार पांडे, अर्जुन बैठा, तरुण गुप्ता, माधव चंद्र महतो, अजय सिंह, पार्वती देवी, बृजमोहन कुमार, रामजी यादव, निर्मला भगत, एमपी राजा, काशीनाथ सिंह राधेश्याम गोस्वामी, सागेन हांसदा, संतोष महतो, विजय कुमार साहू, डोमन टुडू, अशोक नाग, नजरूल हसन हाजमी
  • मुख्य प्रवक्ता: देवशरण भगत
  • प्रवक्ता: विकास राणा, सुधीर यादव, मनोज सिंह
  • कोषाध्यक्ष: नंदू पटेल
  • सह कोषाध्यक्ष: बिमल बुधिया
  • प्रधान, अनुशासन समिति: सुबोध प्रसाद

नवसंकल्पों  के तहत केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा: आजसू

डॉ देवशरण भगत ने पत्रकारों को बताया कि 29, 30 सितंबर एवं एक अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित पार्टी केंद्रीय महाधिवेशन में राज्य के नवनिर्माण के लिए गए नवसकल्पों के तहत केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा धनबाद में अवैध कोयले का कारोबार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने डीसी को दिया लिखित आवेदन

Share.
Exit mobile version