नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को फिर से नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को भी सेवा विस्तार मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति ने इन दोनों पदों पर सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है. अब अजीत डोभाल अगले 5 साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर बने रहेंगे. उन्हें कैबिनेट रैंक के अधिकारी का दर्जा मिला है, जो पहले की तरह ही रहेगा. नई सरकार के गठन के बाद अजीत डोभाल अपने पहले कार्यभार पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इटली जा रहे हैं. यहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
वहीं अमित खरे और तरुण कपूर को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. उनका पद और वेतनमान भारत सरकार के सचिव के बराबर होगा.