चायनीज फूड बहुत लोगों को पसंद होता है. जिसकी वजह से कभी हम इसे रेस्टोरेंट से ऑर्डर करते हैं तो कभी-कभी चाउमीन और मंचूरियन जैसी चीजों को बनाने के लिए घर पर भी हाथ आजमा लेते हैं. चायनीज फूड बाहर से ऑर्डर किया जाए या फिर घर पर तैयार किया जाए. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए एक चीज का इस्तेमाल दोनों जगहों पर किया जाता है. ये चीज है अजीनोमोटो जिसका असली नाम एमएसजी यानी मोनोयोडियम ग्लूटामेट है.
चाइनीज डिश का स्वाद बढ़ाने वाले इस अजीनोमोटो के सेवन से सेहत को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. क्या आप इस बात को जानते हैं ? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि अजीनोमोटो यानी एमएसजी क्या है और इसके लगातार सेवन से ये किस तरह से धीमा ज़हर बनकर सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
चाइनीज डिश का स्वाद बढ़ाने वाला अजीनोमोटो सेहत को पहुंचा सकता है कई नुकसान
अजीनोमोटो की वजह से धड़कन की गति तेज हो सकती है-Image/shutterstock.com
Ajinomoto Side Effects: अजीनोमोटो (Ajinomoto) एक प्रकार का केमिकल है. इसका इस्तेमाल चाइनीज फूड (Chinese food) का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. ये सफेद क्रिस्टल पाउडर की तरह होता है.
- News18Hindi
- Last Updated : September 30, 2021, 14:29 IST
Ajinomoto Side Effects: चायनीज फूड (Chinese food) बहुत लोगों को पसंद होता है. जिसकी वजह से कभी हम इसे रेस्टोरेंट से ऑर्डर करते हैं तो कभी-कभी चाउमीन और मंचूरियन जैसी चीजों को बनाने के लिए घर पर भी हाथ आजमा लेते हैं. चायनीज फूड बाहर से ऑर्डर किया जाए या फिर घर पर तैयार किया जाए. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए एक चीज का इस्तेमाल दोनों जगहों पर किया जाता है. ये चीज है अजीनोमोटो (Ajinomoto) जिसका असली नाम एमएसजी यानी मोनोयोडियम ग्लूटामेट (Monosodium glutamate) है.
चाइनीज डिश का स्वाद बढ़ाने वाले इस अजीनोमोटो के सेवन से सेहत को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. क्या आप इस बात को जानते हैं ? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि अजीनोमोटो यानी एमएसजी क्या है और इसके लगातार सेवन से ये किस तरह से धीमा ज़हर बनकर सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ज्यादा ही नहीं, कम नमक खाने से भी हो सकता है सेहत को नुकसान
संबंधित खबरें
- मीठी चीजें हमारे मूड को कुछ देर के लिए ही देती हैं हैपी फीलिंग
- International Day Of Older Persons: बुजुर्गों की देखभाल के लिए जरूरी 5 बातें
क्या है अजीनोमोटो
अजीनोमोटो एक प्रकार का केमिकल है. इसका इस्तेमाल चाइनीज फूड का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. अजीनोमोटो सफेद क्रिस्टल पाउडर की तरह होता है और चीनी-नमक से बहुत मिलता-जुलता है. इसको एमएसजी यानी मोनोयोडियम ग्लूटामेट के नाम से भी जाना जाता है.
सेहत को ये होते हैं नुकसान
अजीनोमोटो के लगातार और लम्बे समय तक सेवन करने से दिमाग की नसें उत्तेजित होने लगती हैं और न्यूरोट्रांसमीटर को बढ़ा देती हैं. जिससे सिर दर्द, व्यवहार में बदलाव जैसी दिक्कतें होने लगती हैं.
चाइनीज खाने में इस्तेमाल होने वाला अजीनोमोटो ब्लड प्रेशर की दिक्कत को पैदा कर सकता है. ये स्वाद बढ़ाने वाला सोडियम ग्लूटामेट हाइपर टेंशन का शिकार बना सकता है.
चायनीज फूड को टेस्टी बनाने वाले अजीनोमोटो की वजह से धड़कन की गति तेज हो सकती है. साथ ही घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत भी हो सकती है.
इसके साथ ही चाइनीज फूड खाने की वजह से अंगों के सुन्न होने, उल्टी और पसीना आने, शरीर में दर्द और कमज़ोरी जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं.
शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी होने पर इसके सेवन से एलर्जी की दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ सकती है. एलर्जिक लोगों के लिए इसका लम्बे समय तक या ज्यादा मात्रा में सेवन करना ही नहीं बल्कि कम मात्रा में सेवन करना भी मुसीबत का सबब बन सकता है