रांची: चुनाव से पहले झारखंड के डीजीपी बदल दिए गए है। अनुराग गुप्ता की जगह अब अजय सिंह को निर्वाचन आयोग ने झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया है। बता दें कुछ दिनों पूर्व ही अनुराग गुप्ता पर आरोप लगा था कि उनके रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता वहीं उनपर रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान भी राज्यसभा चुनाव में हार्सट्रेडिंग का आरोप लग चुका है। तमाम तरह के आरोपों प्रत्यारोपों पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने अनुराग गुप्ता के स्थान पर अजय सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया है। इससे संबंधित आदेश सोमवार की दोपहर चुनाव आयोग ने जारी कर दिया।
बताते चलें कि झारखंड चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को 19 अक्टूबर को निर्देश दिया था, कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी अधिकारी को प्रभार सौंपे। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग ने अनुराग गुप्ता के खिलाफ साल 2019 चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई के आधार पर यह फैसला लिया था। वहीं चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को अपने निर्देश को पालन करने और 19 अक्टूबर की शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया था। वहीं इस निर्देश के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से सोमवार सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किए जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा था। वहीं सोमवार को अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बना दिया गया है।