Ranchi : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने फिटजी कोचिंग संस्थान के रांची में दोनों सेंटर बंद होने पर चिंता जताई है और कहा है कि यहां पढ़ने वाले हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. राय ने कहा है कि अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए लाखों रुपये देकर इन संस्थानों में नामांकन कराते हैं, लेकिन राज्य सरकार का इन कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण नहीं होने से इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन इस मामले में पीड़ित छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ खड़ा है और जिला प्रशासन से आग्रह करता है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और कोचिंग प्रबंधन को खोजकर न्याय दिलवाएं.
FIITJEE के बारे में
साल 1992 में FIITJEE की शुरुआत दिल्ली के एक छोटे से सेंटर से हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक,फिटजी का कारोबार साल 2023 में 542 करोड़ रुपये था. कुछ ही सालों में यह कोचिंग सेंटर देशभर में फैल गया. फिटजी से कई आईआईटी टॉपरों और सेलेक्शन ने फिटजी की कामियाबी में चार चांद लगा दिए. लोकप्रियता ऐसी बढ़ी कि दिल्ली सहित देश भर में इसके 72 सेंटर खुल गए.
आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले डीके गोयल ने फिटजी की शुरुआत की थी. आईआईटी-जेईई के एडमिशन सलेक्शन में छात्रों को गाइड करने के मकसद ने उन्होंने इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की. दिल्ली में एक छोटा सा सेंटर खोला. वहां तैयारी करने वाले बच्चों का आईआईटी में सलेक्शन होने लगा. कई ने तो टॉप भी किया, जिसके बाद उसे पॉपुलैरिटी मिलने लगी. धीरे-धीरे आईआईटी के साथ उन्होंने नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करवानी भी शुरू कर दी. कोचिंग सेंटर के अलावा उनके कई ग्लोबल स्कूल, फिटजी वर्ल्ड स्कूल समेत कई सहयोगी स्कूल भी हैं.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार फिटजी में पढ़ाने वाले कई शिक्षकों को सैलरी न मिलने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अचानक शिक्षकों के इस्तीफे के चलते फिटजी के कई कोचिंग सेंटर्स बंद हो रहे हैं. हालांकि फिटजी मैनेजमेंट ने कहा कि उनकी ओर से किसी भी कोचिंग सेंटर को बंद नहीं किया गया है. सेंटर के मैनेजमेंट साझेदार और पूरी टीम के अचानक इस्तीफा देने की वजह से यह स्थिति बनी है. मैनेंजमेंट ने दावा किया है कि सभी सेंटर्स को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.
Also Read: फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read:‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read:सोना-चांदी का आज क्या चल रहा है भाव, खरीदारी से पहले कर लें चेक
Also Read:RG KAR मामले में दोषी को फांसी देने की मांग पर HC में सुनवाई आज
Also Read:Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें
Also Read:भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल