रांची: हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने आज नगड़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों में पदयात्रा और जनसभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया. अजय नाथ शाहदेव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार ने सभी धर्म और वर्गों का सम्मान किया है तथा कई योजनाएं लागू की हैं, जिनसे आम जनता को राहत मिली है. उन्होंने कहा, “मंइयां सम्मान योजना के तहत सरकार अभी महिलाओं को 1000 रुपए दे रही है, जिसे दिसंबर महीने से 2500 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा, 200 यूनिट बिजली बिल माफी से महंगाई के इस दौर में आम जनता को बड़ी राहत मिली है, और किसानों का ऋण भी माफ किया गया है.”
शाहदेव ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार को दोबारा बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि हटिया के विकास के लिए उन्हें एक मौका देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस, झामुमो, और राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने आम जनता से अजय नाथ शाहदेव को समर्थन देने की अपील की. इस मौके पर जेएमएम की जिला उपाध्यक्ष राखी देवी, प्रखंड अध्यक्ष बिनोद तिर्की, नेता बानदेव उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सहाबीर लोहरा समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.