रांची: हटिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार बदलाव की अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने जनता से समर्थन की अपील की. जनसंपर्क और पदयात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में विकास की कमी रही है और लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, “हटिया की जनता इस बार बदलाव चाहती है, और हम एक मजबूत सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करें.”
शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार ने आम जनता के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे लोगों को राहत मिली है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मंइयां सम्मान योजना की सराहना की, जो दिसंबर से 2500 रुपये तक बढ़ने जा रही है. इसके अलावा, 200 यूनिट फ्री बिजली योजना से भी लोगों को महंगाई में राहत मिली है. “आपको किसी के जुमले और झांसे में नहीं आना है, क्योंकि अगर हम सतर्क नहीं रहे तो हेमंत सरकार की जनहित योजनाओं को खत्म किया जा सकता है. हम सभी को अपने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर इस बदलाव में भाग लेना चाहिए,” उन्होंने कहा.
पदयात्रा के दौरान शाहदेव ने बनहोरा, बड़ा घाघरा, कुसई, डोरंडा, नेपाल हाउस, कडरू न्यू एजी कॉलोनी, हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, यमुनानगर और हेसल जैसे क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ युवा कार्यकर्ताओं और गठबंधन दलों के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने जोरदार समर्थन दिखाया. अजय नाथ शाहदेव ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए अपने एक-एक वोट का सही उपयोग करें और इस बार हटिया में बदलाव लाएं.