Joharlive Desk
मुम्बई। बच्चन परिवार के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य सुधार की कामना की है। इसके साथ ही केपी शर्मा ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही अमिताभ और अभिषेक ठीक हो जाएं।
बता दें कि अधिक उम्र और कई सारी बीमारियों के चलते अमिताभ को कोरोना का सबसे अधिक खतरा है। ऐसे में फैंस सर्वाधिक प्रार्थना उन्हीं के लिए करह रहे हैं। एक ऐसे ही फैन ने लिखा- आप जीवन की अनेक विकट चुनोतियों को पार करके सदैव विजयी हुए है।करोड़ो लोगो की भावनाएं आप के साथ है, आप विजेता हैं।’
सोशल मीडिया पर फैंस अमिताभ, अभिषेक के साथ ही ऐश्वर्या और आराध्या के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस पोस्ट कर रहे हैं और पूरे बच्चन परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।