बोकारो : बोकारो हवाई अड्डे को लेकर एक बार फिर कवायद देखने को मिल रही है. जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम के द्वारा आज बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया गया. इस टीम में रिजनल एक्जूटिव डायरेक्टर ईस्टर्न रीजन के निवेदिता दुबे और उनके टीम ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. इसमें बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन के लोग भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होना था, लेकिन लाइसेंस की प्रक्रिया को लेकर विलंब हो रहा है और अब ये 31 मार्च तक होने की संभावना जताई जा रही है. लाइसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कुछ नॉर्मस होते है, जिसमें हवाई अड्डे के चारदीवारी के किनारे रोड सहित वॉच टॉवर और अन्य प्रक्रिया को पूरा किया जाना है और सारे नॉर्मस को पूरा करने के बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
इस दौरान बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण हवाई अड्डा पहुंचकर एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम के साथ मुलाकात की और उनसे बातचीत कर जल्द हवाई अड्डा उड़ान को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस पर क्रियाशील नहीं दिखाई दे रही है, जिसके लिए बार-बार मुझे विधानसभा में बात रखनी पड़ती है, नहीं तो यह एयरपोर्ट कबका बनकर तैयार हो जाता. अभी जो नई बात सामने आई है कि सातनपुर पहाड़ी में लाइट लगाने की उस पर डीसी से मिलकर जल्द राज्य सरकार को पत्र भेजने की बात की गई है इसके अलावा मैं ऊर्जा मंत्री से भी बहुत जल्द इस पर बात करूंगा ताकि बोकारो वासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 फरवरी को, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.