दरभंगा : दरभंगा और दिल्ली के बीच हवाई टिकट के रेट में लगभग ₹6000 की कटौती की गई है. इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है. विमानन कंपनियों की साइट पर पिछले सप्ताह जहां किराया 20 हजार रुपये तक बताया जा रहा था. वह अब यह किराया छह से 10 हजार रुपये तक आ गया है. त्योहारों के इस मौसम में अचानक से हवाई टिकट दाम में कमी मिथिलांचल के लोगो मे खुशी है. दीपावली और छठ महापर्व मनाने के लिए लोग का आवागमन बढ़ गया है. खास तौर पर 10 से 22 नवंबर तक दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान हवाई सफर के टिकट में गिरावट आई है.
छठ में दरभंगा आना हुआ आसान
कल यानी 2 नवम्बर को दरभंगा से बेंगलुरु की टिकट 8,716 रुपये की थी, वहीं दरभंगा से दिल्ली की 6,344 रुपयों की. इसके बाद मुम्बई से दरभंगा का किराया 9,240 जबकि बेंगलुरु से दरभंगा का किराया 9,502, जबकि दिल्ली से दरभंगा का 6,826 रुपया था. ये घटा हुआ किराया अभी 5 नवंबर तक दिख रहा है. त्यौहारों के इस मौसम में हवाई किराए में कटौती से दरभंगा एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले उत्तर बिहार के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बढ़े हुए भाड़े को लेकर कई दिनों से राजनीति भी खूब हो रही है. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर अपर लेवल पर कैपिंग करने के लिए कहा था. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पलटवार करते हुए बिहार सरकार से अपना कर घटाने को कहा था. इस बीच दोनों विमान कंपनियों में अपने अपने टिकट की कीमतों में भारी गिरावट कर लोगों को थोड़ी राहत दे दी है.
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस : ’12वीं फेल’ ने दी ‘तेजस’ को मात