Ranchi : अगर आप महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है. मिली जानकारी के अनुसार यह सेवा सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध होगी.
इस दिन रांची से प्रयागराज उड़ान भरेगी विमान
रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रांची से प्रयागराज के लिए विमान सप्ताह में 3 दिन यानि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. ये सेवा इंडिगो की तरफ से 17 से 28 फरवरी तक दी जा रही है. डीजीसीए ने इसकी अनुमति दे दी है. ये विमान प्रयागराज से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर रांची पहुंचेगी. वहीं, वापसी में रांची से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.10 प्रयागराज पहुंचेगा.
कई स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है
बता दें कि महाकुंभ मेला-2025 के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे भी कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. कई स्पेशल ट्रेनें पहले भी चलाई जा चुकी है. अब रेलवे ने कुछ ट्रेन और चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया मुरी 19 और 26 फरवरी को चलेगी. वहीं, 08314 टिटिलागढ़ -टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 20 और 27 फरवरी को चलेगी. 07107 तिरुपति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 8, 15 और 22 फरवरी को चलेगी. ये ट्रेनें वापस भी आयेंगी.
Also Read : Delhi Election Result 2025: 11 बजे तक के आकड़ों के अनुसार ये आगे, ये पीछे
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाये आरोप… जानें क्या
Also Read : घात लगाए अपराधियों ने युवक को गो’लियों से भूना
Also Read :झारखंड में इस दिन से बढ़ेगा तापमान, गर्मी होगी शुरू
Also Read :गिरिडीह-दुमका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 से अधिक लोग घायल
Also Read :Aaj Ka Rashifal, 09 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल