नई दिल्ली : एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को नए वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 30 सितंबर से अपने पद का कार्यभार संभालेंगे. वे मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे, जो उसी दिन सेवानिवृत होंगे.
कौन हैं नए वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था. उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में सेवा शुरू की. लगभग 40 वर्षों की सेवा में उन्होंने विभिन्न कमांड और स्टाफ पदों पर कार्य किया है. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं और एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक एवं प्रायोगिक परीक्षण पायलट के रूप में 5,000 घंटे से अधिक उड़ान अनुभव रखते हैं.
मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट का किया था नेतृत्व
अपने करियर में उन्होंने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली. उन्होंने मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया और तेजस लड़ाकू विमान के उड़ान परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वायु सेना उप प्रमुख बनने से पहले वे मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे.
Also Read: बांग्लादेश को भारत ने दिया 515 रनों का लक्ष्य, पंत व गिल ने जड़े शतक