Joharlive Desk
नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस ला रहा एयर इंडिया का विमान केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना सामने आई है। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 189 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। आज तक से मिली जानकारी के अनुसार, 2 पायलट समेत करीब 15 यात्रियों की मौत हो गई।
केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 यात्री सवार थे। इस हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई । कई लोग घायल हो गए हैं।
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 191 लोग सवार थे। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है। एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।