लंदन : एयर इंडिया की एक महिला क्रू के साथ होटल में मारपीट की खबर सामने आई है. महिला क्रू लंदन में एक होटल में रुकी थी, इसी दौरान अचानक एक शख्स उसके कमरे में दाखिल हुआ और जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि क्रू को गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. एयर इंडिया की तरफ से भी इस घटना की पुष्टि की गई है. जानें क्या है पूरा मामला
खबरों के मुताबिक एयर इंडिया की एक केबिन क्रू सदस्य के साथ गुरुवार (15 अगस्त) की रात लंदन के एक होटल में अनजान शख्स ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की कोशिश की और उस पर हमला कर घायल कर दिया. यह घटना लंदन के हीथ्रो स्थित रेडिसन रेड होटल में हुई, इस होटल में एयर इंडिया के कई स्टाफ रुके हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब एयर इंडिया की क्रू मेंबर अपने होटल में सो रही थी, रात करीब 1.30 बजे एक शख्स कमरे में घुस गया और हमला कर दिया. इससे एयर इंडिया क्रू बुरी तरह डर गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी. बचाव के लिए उसने कपड़े के हैंगर से शख्स पर हमला किया. इसी बीच मौका पाकर वह भागने की कोशिश करने लगी लेकिन शख्स ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए फिर कमरे में ले गया.
इस घटना में एयर इंडिया की क्रू बुरी तरह से घायल हो गई थी और घटना के बाद शख्स भागने की कोशिश कर रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी और एयर इंडिया की क्रू को अस्पताल के जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन के स्टाफ ने कई बार सुरक्षा, अंधेरे गलियारों, सूनसान रिसेप्शन की शिकायत की थी. इतना ही नहीं, यह भी बताया गया कि कुछ बदमाश आकर दरवाजा खटखटाते हैं.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है कर बताया है कि हम क्रू की हरसंभव मदद कर रहे हैं और कानूनी सहायता भी ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्रू की गोपनीयता को सार्वजनिक ना किया जाए.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.