रांची: दिल्ली से रांची के लिए शाम चार बजे उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. उड़ान रद्द होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर रांची जाने के लिए इकट्ठा हुए यात्री फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद हंगामा करने लगे. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें समय रहते सूचना नहीं दी गई, जिससे वे एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करने के लिए मजबूर हुए.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य उड़ानों में समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा.