नई दिल्ली : इजराइल में हमास के हमले और उसके बाद उत्पन्न युद्ध के हालात के बीच एयर इंडिया ने इजराइल आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद कर दिया है. इस संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक जाने और वहां से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक सस्पेंड कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है. इस अवधि के दौरान जितने भी लोगों ने कन्फर्म बुकिंग करवाई थी, उन सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.  बता दें कि इजराइल व फिलिस्तीन के बीच युद्ध का माहौल है. इस दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हजारों लोग घायल भी हुए हैं.

Share.
Exit mobile version