Joharlive Team
रांची। लॉकडाउन 3 झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के लिए रविवार सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा होगी। फूलों के पंखुड़ी की बौछार उन डॉक्टरों, नर्स, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत उन तमाम स्टाफ के लिए होगी जो कोरोना के जंग से लोगों को जीत दिलाने में अपना जी जान लगाए हुए हैं। रिम्स में इसका कोऑर्डिनेट एसटीएफ के डॉ प्रभात कुमार करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए एयर फोर्स द्वारा किया जाएगा। रिम्स निदेशक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों (जो रिम्स में हो) उन्हें सुविधा के अनुसार कोरोना सेंटर में इकट्ठा होने का निर्देश दिए है।