पश्चिम मेदिनीपुर: मंगलवार को भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए. वहीं दुर्घटना के बाद तेज आवाज से इलाके में दहशत फैल गई है. भारतीय वायुसेना के तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है. घटना में कोई जानमाल का नुकसान या किसी प्रकार की नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में क्रैश कर खेत में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: झुमरा पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई फायरिंग
ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर बवाल, DSP समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
ये भी पढ़ें: 7वीं बार यूएई पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने किया स्वागत