New Delhi : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह फिलहाल दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
AIIMS के डॉक्टरों के बताया कि लालू यादव के शरीर में हुआ घाव अब धीरे-धीरे भरने लगा है. हालांकि, उन्हें अभी कम से कम पांच दिन और अस्पताल में रहना होगा ताकि इलाज पूरा हो सके और घाव पूरी तरह से ठीक हो जाए. गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में, दो अप्रैल को लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. मिली जानकारी के अनुसार उनके कंधे और हाथ में घाव हो गया था और ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया था. इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत AIIMS में भर्ती कराने की सलाह दी थी.
बता दें कि लालू यादव पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं. जिसके चलते घाव को भरने में ज्यादा समय लग रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके घाव की रोजाना ड्रेसिंग की जा रही है और डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. RJD समर्थकों और पार्टी नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पार्टी की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. लेकिन यह साफ है कि उनकी तबीयत में सुधार एक राहत की खबर है.
Also Read : Salman Khan को फिर मिली धमकी, अज्ञात शख्स ने कार उड़ाने की दी चेतावनी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Also Read : जमशेदपुर में फरार वारंटियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन, रातभर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन
Also Read : पटना पुलिस के हथियार से लगी थी फल विक्रेता को गो’ली, आरोपी कोडरमा से गिरफ्तार