रांची: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य के किसानों को हो रही परेशानियों पर चिंता जाहिर करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने किसानों को खेतिहर और पालतू पशुओं के क्रय-विक्रय के दौरान पुलिस और प्रशासनिक समस्याओं का सामना करने की बात कही है. मंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि किसान अपने दुधारू और अन्य पालतू पशुओं को बाजार ले जाने के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध वसूली के शिकार हो रहे हैं. इससे किसानों को न केवल आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, बल्कि भय का माहौल भी व्याप्त रहता है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इन गतिविधियों के चलते ग्रामीण किसान पशुपालन की दिशा में आगे बढ़ने से हिचकिचा रहे हैं. मंत्री ने डीजीपी से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस को अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें रांची बड़ा तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का बॉडी, जांच में जुटी पुलिस