रांचीः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में किसान कॉल सेंटर का लोकार्पण किया है. झारखंड सरकार राज्य के किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को दूर करने और विशेषज्ञों के देखरेख में अन्नदाता ज्यादा से ज्यादा फसल उगा सकें इसके लिए किसान कॉल सेंटर की स्थापना की. जिसका राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 18001231136 Free Number 18001231136) का लोकार्पण किया.
इसके साथ-साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाली बीज की मॉनिटरी के लिए जीपीएस पर आधारित ब्लॉकचेन ऐप का भी लोकार्पण किया है. रांची में नेपाल हाउस मंत्रालय में किसी मंत्री ने कृषि निदेशालय द्वारा तैयार नागपुरी गीत (जो कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को और खासकर किसान बंधुओं को जागरूक करता है) उसका भी लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के किसान स्वस्थ रहें.